तुम ना चाहो तो क्या हम बदल जायेंगे
मुहब्बत का अजल कब आदिल ही है
तुम हासिल हो भी जाओ तो कहाँ ले जायेंगे
अपनी ही गली से अरसों कहाँ गुज़रे ही हैं
हम तन्हा इन सिरात से गुज़र जायेंगे
उम्रे चाहत हर पल मुसलसल अबद ही है
उनको मिल कर लगा हम कुछ पिघल जायेंगे
गुज़रे मौसमों की खुश्की पर अब भी दिल में ही है
हमको मालूम है रंग सारे अफसुर्दा हो जायेंगे
थके हुए दिन को स्याह की गोद मकबूल ही हैं
वफ़ा जो ना की तो शायद बेगज़ल रह जायेंगे
लफ्जे हयात तो फुर्क़ते ग़म से मुख्तार ही है
(अजल = fate, आदिल = just, सिरात = roads, अबद = infinite,endless, अफसुर्दा = fade, मकबूल = acceptable,
हयात = life, फुरक़त = parting, seperation, मुख़्तार = free)
No comments:
Post a Comment